कोयला तस्करी मामले में डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

बेंगाबाद (गिरिडीह) कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप में डेढ़ दर्जन लोगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:39 PM (IST)
कोयला तस्करी मामले में डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी
कोयला तस्करी मामले में डेढ़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

बेंगाबाद (गिरिडीह) : कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप में डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों में पचंबा थाना क्षेत्र के धोबीडीह निवासी नियाज अंसारी, करहरबारी के उदय रवानी, गुहियाटांड़ के मो. सलीम और मो. आजाद, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी बासुदेव मंडल, प्रवीण मंडल, मंडाटांड़ के मुरली मंडल शामिल हैं। कोयला खरीद कर ऊंची कीमत पर बेचने वालों में बिहार चकाई के बेला निवासी नंद किशोर राय, बबलू राय, गोबन राय, बीरू राय, चंद्रकिशोर राय, सुबोध राय, संजय राय, प्रमोद राय, गुड्डू राय, बसबुटी निवासी मुकेश राय, कासजोर के सिटन राय शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छोटकी खरगडीहा-पारडीह पथ में पारडीह विद्यालय के पास थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के नेतृत्व में केसी सिंह, मुकेश दयाल सिंह ने सदलबल छापेमारी कर अवैध कोयला लदे 15 बैलगाड़ियों को नष्ट करते हुए उसमें लदे आठ टन कोयला को जब्त किया था। वह गिरिडीह-महेशमुंडा पथ में बघरा के पास यादव लाईन होटल के पीछे एक स्थान पर छापेमारी कर चार टन कोयला जब्त किया गया था। जब्त कोयले को जेसीबी से ट्रैक्टर में लादकर थाना ले आया गया था। गाड़ीवान सहित कारोबारी फरार हो गए थे। इसमें संलिप्त लोगों की पहचान करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी