हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंदा

सरिया 22 हाथियों के झुंड ने लगभग एक माह बाद पुन सरिया के जंगल में पहुंचकर उत्पात मचा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:11 PM (IST)
हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंदा
हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंदा

सरिया : 22 हाथियों के झुंड ने लगभग एक माह बाद पुन: सरिया के जंगल में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार की देर रात इन हाथियों के झुंड ने डुमरी थाना क्षेत्र से सरिया थाना क्षेत्र में प्रवेश कर कोयरीडीह, रत्नाडीह व कंचनपुर गांव के दर्जनों किसानों की मकई व धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। हाथियों के गांव में प्रवेश की खबर के बाद ग्रामीण काफी भयभीत दिखे। उन्हें गांव से बाहर भगाने के लिए मशाल व पटाखे का प्रयोग भी किया गया। इसकी सूचना मिलते ही विभागीय टीम गांव मे पहुंचकर हाथियों को खदेड़कर भगाया। फिलहाल हाथी सरिया के चंद्रमारणी जंगल में अपना आशियाना डाले हुए हैं। गुरुवार को ग्रामीण टीको साव, जागेश्वर महतो, बासुदेव साव, शनिचर साव आदि ने वन विभाग को आवेदन देकर फसल के हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी