हेलीकॉप्टर से थानसिंहडीह पहुंचे मतदानकर्मी

धनवार विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ थानसनडीह के बूथ नंबर 97 पर प्रतिनियुक्त चार मतदान कर्मियों को बुधवार दोपहर बाद सेना का हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के डिस्पैच सेंटर स्थल से उक्त चारो कर्मियों को भारी सुरक्षा के साथ ससमय सुबह 7 बजे ही धनवार के पुनीत राय स्टेडियम भेज दिया गया था। बताया जाता है कि 7 बजे ही सेना के हेलीकॉप्टर का उड़ान स्टेडियम से उड़ान भरना था । लेकिन सात घंटे बाद सेना का हेलीकॉप्टर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:52 PM (IST)
हेलीकॉप्टर से थानसिंहडीह पहुंचे मतदानकर्मी
हेलीकॉप्टर से थानसिंहडीह पहुंचे मतदानकर्मी

खोरीमहुआ : धनवार विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ थानसिंहडीह के बूथ नंबर 97 पर प्रतिनियुक्त चार मतदान कर्मियों को बुधवार दोपहर सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के डिस्पैच सेंटर से उक्त चारो कर्मियों को भारी सुरक्षा के साथ ससमय सुबह 7 बजे ही धनवार के पुनीत राय स्टेडियम भेज दिया गया था। बताया जाता है कि 7 बजे ही सेना के हेलीकॉप्टर को स्टेडियम से उड़ान भरना था, लेकिन सात घंटे बाद वह वहां उतरा। इसके बाद जवानों के सहयोग से मतदानकर्मियों को तिसरी के क्लस्टर तक सुरक्षित पहुंचाया गया। एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अति संवेदनशील बूथ के लिए हेलीकॉप्टर से जो मतदानकर्मी रवाना हुए हैं वे सभी गिरिडीह जिले के हैं। कहा कि चारों मतदान कर्मियों को तिसरी के क्लस्टर तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद उन्हें बूथ तक ले जाया जाएगा।

----------------------

शाम को थानसिंहडीह पहुंचे मतदानकर्मी

तिसरी : प्रखंड के झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित बूथ नंबर 97 थानसिंहडीह में खोरीमहुआ से हेलीकॉप्टर से पोलिग पार्टी को शाम लगभग छह बजे उतारा गया। गुरुवार को सभी बूथों पर उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे पहुंच जाना है। सात बजे से मतदान शुरू होगा। इससे पहले मॉक पोल कर इवीएम को तैयार कर पोलिग पार्टी को मतदान करवाना है। तिसरी प्रखंड में ग्यारह बूथ कलस्टर हैं जिसमें नौ बूथ व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। तिसरी के खिड़कियां व सिघो में दो दो सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। प्रखंड के लगभग 27 बूथ अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पड़ते हैं। यहां वोटरों की संख्या 60,880 है जो धनवार विधानसभा के 14 प्रत्याशियों का भाग्य खोलेंगे। सभी बूथ क्लस्टर तक पोलिग पार्टी व सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं जहां से वे अपने अपने बूथों पर जाकर मतदान करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी