मतगणना की तैयारी पूरी, दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो गिरिडीह लोकसभा की मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण का कार्य पूण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:35 AM (IST)
मतगणना की तैयारी पूरी, दिया गया प्रशिक्षण
मतगणना की तैयारी पूरी, दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो : गिरिडीह लोकसभा की मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। अंतिम दौर का प्रशिक्षण 21 मई को दिया जाएगा। 23 मई को होनेवाली मतगणना के लिए चास स्थिति बाजार समिति में छह हॉल बनाए गए हैं। सभी हॉल में बीस-बीस टेबल पर मतों की गिनती होगी। सबसे कम गोमिया के 341 ईवीएम, गिरिडीह के 369 बूथ, डुमरी के 373 बूथ , बेरमो के 356, टुंडी के 369 तथा बाघमारा के 355 बूथ के मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए संबंधित राजनीतिक दलों ने गणन अभिकर्ता नियुक्त किया है। गिरिडीह लोकसभा के छह विधानसभा सीटों के लिए लगभग 10 लाख 82 हजार मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। संपूर्ण मतों की गणना के उपरांत प्रत्येक विधानसभा के पांच-पांच वीवी पैट मशीन से पर्ची की गणना की जाएगी। इसके बाद अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी।

-------------------------मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे अभिकर्ता : मतगणना केन्द्र के अंदर न तो कर्मचारी व न ही गणन अभिकर्ता अपनी मोबाइल ले जा सकेंगे। यही नहीं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गजट ले जाने पर पर रोक रहेगी। मतगणना केंद्र पूर्ण रूप से धूमपान वर्जित क्षेत्र रहेगा। गणन अभिकर्ता यहां जाली से बाहर रहकर गणना कार्य को देखेंगे। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास अपनी शिकायत करेंगे।

500 से अधिक कर्मचारियों की ली जाएगी सेवा : जिला प्रशासन प्रत्येक टेबल पर दो-दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करेगा। इसके अलावा, एआरओ टेबल, आरओ टेबल, के अलावा इवीएम के निकासी, सिलिग सहित अन्य कार्यो में लगभग 500 कर्मचारियों को लगाया जाएगा। संपूर्ण मतगणना सीसीटीवी व वीडियो रिकार्डिंग के निगरानी में होगी। ----

विधानसभा -- मतदान केंद्र --राउंड

गिरिडीह ----369--19

डुमरी ----373--19

गोमिया ----341--17

बेरमो ----356--18

टुंडी ----369----19

बाघमारा ----355----18

chat bot
आपका साथी