एमडीएम भत्ते से सैकड़ों बच्चे लाभान्वित

डाउन को ले स्कूलों के बंद रहने के कारण बच्चों के बीच एमडीएम भत्ता का वितरण जारी है। शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को चावल और राशि उपलब्ध करा रहे हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों को युद्ध स्तर पर एमडीएम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 08:12 PM (IST)
एमडीएम भत्ते से सैकड़ों बच्चे लाभान्वित
एमडीएम भत्ते से सैकड़ों बच्चे लाभान्वित

गिरिडीह : लॉकडाउन को ले स्कूलों के बंद रहने के कारण बच्चों के बीच एमडीएम भत्ता का वितरण जारी है। शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को चावल और राशि उपलब्ध करा रहे हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों को युद्ध स्तर पर एमडीएम भत्ता का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार तक वर्ष 2019-20 के लिए 263 स्कूलों के 17373 बच्चों के बीच 233.24 कुंतल चावल का वितरण किया गया, जबकि कूकिग कास्ट की राशि 608806.31 तथा अतिरिक्त पोषाहार की राशि 123024 रुपये का वितरण शिक्षकों ने किया। इसी तरह वर्ष 2020-21 के लिए 254 स्कूलों के 16119 बच्चों को को चावल और कुकिंग कास्ट तथा अतिरिक्त पोषाहार की राशि का वितरण किया गया। 147.30 कुंतल चावल और कूकिग कास्ट का 331769.79 रुपये तथा अतिरिक्त पोषाहार का 98472 रुपये का वितरण किया गया।

बेंगाबाद प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय मंडाटांड़ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के घरों में जाकर कच्चा खाद्य सामाग्री का पैकेट प्रदान किया गया। साथ ही सभी बच्चों के खातों में कुकिंग कास्ट व अतिरिक्त पोषाहार की राशि चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। प्रधानाध्यापक मो इम्तेयाज अहमद ने बताया कि पोषक क्षेत्र के सैंतीस बच्चों को बंद अवधि की खाद्य सामाग्री प्रदान की गई है। बैंक के माध्यम से अतिरिक्त पोषाहार व कुकिंग कास्ट की राशि भी दी गई। खाद्य सामाग्री प्रदान करने में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अबरार खान, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की संयोजिका नगमा खातून आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी