वैक्सीनेशन में रूचि नहीं ले रहे आदिवासी व अल्पसंख्यक समाज के लोग

पीरटांड़ (गिरिडीह) -संथाल समाज व अल्पसंख्यक समाज के लोगों का वैक्सीनेशन न होना पीरटांड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 12:55 AM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 12:55 AM (IST)
वैक्सीनेशन में रूचि नहीं ले रहे आदिवासी व अल्पसंख्यक समाज के लोग
वैक्सीनेशन में रूचि नहीं ले रहे आदिवासी व अल्पसंख्यक समाज के लोग

पीरटांड़ (गिरिडीह): -संथाल समाज व अल्पसंख्यक समाज के लोगों का वैक्सीनेशन न होना पीरटांड़ के लिए चिता का विषय बना हुआ है। शनिवार को इसी मामले को ले हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में चिता जाहिर की गई कि सभी लोग कोविड का वैक्सीन ले रहे हैं पर इन दो समाज के लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है। बैठक में विधायक व सांसद के प्रतिनिधियों को बुलाया भी गया पर किसी ने आना उचित नहीं समझा। बीडीओ दिनेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा. प्रमोद कुमार सहित चार पांच लोगों में ही यह समीक्षा बैठक सिमटकर रह गई जो कोविड जागरूकता के अभियान की गति धीमी होने का संदेश दे रहा है। बता दें कि पिछले पांच माह से कोविड जागरूकता व वैक्सीनेशन के लिए उपायुक्त से लेकर रोजगार सेवकों तक को लगाया गया है। इसमें प्रतिनियुक्त गिने चुने लोग ही इसमें सहभागिता दिखा रहे हैं। बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की बीपीएम सरिता कुमारी ने हताशा भरे शब्दों में कहा कि मुस्लिम समुदाय व संथाल समुदाय के लोग वैक्सीनेशन में काफी पीछे हैं। कुड़को बाजार में शनिवार को 108 लोगों ने वैक्सीन ली पर वही पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आंकड़ा शून्य रहा। जो चिता का विषय है। कहा कि कोई उपाय नहीं दिख रहा है। बहरहाल फिलहाल दो समुदाय को छोड़ बाकी लोगों में वैक्सीनेशन को ले जबरदस्त जागरूकता देखी जा रही है। निर्णय लिया गया कि इसमें अब ग्राम प्रधान से सहयोग लिया जाएगा।

1989 लोगों की हुई स्वाब जांच, सभी निगेटिव : कोरोना की पहचान को लेकर स्वाब जांच की प्रक्रिया रोज पूरी की जा रही है। इस जांच में हाल के दिनों से कमी आने के बाद अब रिपोर्ट शून्य पर जा पहुंची है। इसी के तहत शनिवार को अलग-अलग माध्यमों से 1989 लोगों की स्वाब जांच की गई जिसके तहत सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इस जांच में किसी की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट शनिवार को नहीं आ सकी है। वहीं 321 लोगों की ट्रूनेट से जांच की गई। इसमें एक की भी पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में नहीं की गई, जबकि 1668 लोगों की एंटीजन किट से जांच हुई और इसमें भी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। शनिवार को जिले के अलग-अलग स्वाब केंद्रों पर 1285 लोगों का स्वाब कोरोना जांच के लिए संग्रह किया गया। शुक्रवार को जांच में भेजे जाने के बाद शेष रह गए स्वाबों को मिलाकर 1866 लोगों के स्वाबों को जांच के लिए शनिवार को सरल लैब धनबाद भेजा गया।

chat bot
आपका साथी