माले महागठबंधन का हिस्सा नहीं : सरफराज

बेंगाबाद (गिरिडीह) महागठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 08:23 PM (IST)
माले महागठबंधन का हिस्सा नहीं : सरफराज
माले महागठबंधन का हिस्सा नहीं : सरफराज

बेंगाबाद (गिरिडीह) : महागठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कही। कहा कि महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार को जिताने के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंक देगी। बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण के बाद घुठिया में सरफराज पत्रकारों से बात कर रहे थे। कोडरमा से माले के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा की वामदल महागठबंधन का हिस्सा ही नहीं हैं। चुनाव लड़ना और न लड़ना उनकी मर्जी है। विधानसभा चुनाव में उसके साथ समझौता कर कुछ सीटें दी जाएंगी।

कहा कि गुजरात में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में लोगों ने जिस उत्साह से भाग लिया, उसे देखे विपक्षी पार्टियों की घबराहट बढ़ गई है। उनके अनुभवों का लाभ महागठबंधन के उम्मीदवारों को मिलेगा और देश से भाजपा का सूपडा साफ होगा।

मौके पर युवा कांग्रेस के हसनैन उर्फ टिंकू, मो. फकरूद्दीन, शहनवाज अंसारी, युसुफ अंसारी, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. नसुरूद्दीन मजहर उर्फ गुड्डू, जिबरैल अंसारी, मौलाना अफताब, मो. हदीस, वीरेन्द्र मुर्मू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी