पुलिस को चोर बता कोयला चोरों ने मचाया शोर, एसपी पर पथराव, अंगरक्षक घायल

जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तो चोर बैलगाड़ी छोड़ भागने लगे। साथ ही वह चोर-चोर का शोर मचाते हुए भाग रहे थे। चोर-चोर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने थानेदार की गाड़ी पर ही पथराव शुरू कर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 11:11 AM (IST)
पुलिस को चोर बता कोयला चोरों ने मचाया शोर, एसपी पर पथराव, अंगरक्षक घायल
पुलिस को चोर बता कोयला चोरों ने मचाया शोर, एसपी पर पथराव, अंगरक्षक घायल

गिरिडीह, जेएनएन। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात कोयला चोरों ने पुलिस को ही चोर बता शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एसपी और थानेदार पर पथराव किया। इससे एसपी के अंगरक्षक संजीव कुमार चोटिल हो गए। पुलिस दीपक स्वर्णकार नाम के ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार बिरनी थाना प्रभारी सोमवार की रात कोयले की चोरी रोकने निकले थे। उन्होंने देखा कि बैलगाड़ी से कोयले की तस्करी हो रही है। कोयला गिरिडीह की तरफ से आ रहा था। उन्होंने जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तो चोर बैलगाड़ी छोड़ भागने लगे। साथ ही वह चोर-चोर का शोर मचाते हुए भाग रहे थे। चोर-चोर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने थानेदार की गाड़ी पर ही पथराव शुरू कर किया है। इसी दौरान सरिया की तरफ से एसपी सुरेंद्र झा भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया। बड़ी मुश्किल से एसपी ने ग्रामीणों को समझाया कि शोर मचाने वाले ही चोर थे। उन्होंने सूझ-बूझ से काम लिया। पुलिस के जवानों को जवाबी कार्रवाई करने से रोक दिया। वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद ग्रामीण शांत होकर अपने-अपने घरों को चले गए। इसके बाद पुलिस कोयला एवं बैलगाड़ी जब्त कर थाना ले आयी।

chat bot
आपका साथी