महाप्रबंधक ने किया ओसीपी माइंस का निरीक्षण

बरसात में ओपेनकास्ट माइंस से हो रही कोयला उत्पादन में परेशानी को देखते हुए सीसीएल एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माइंस में कार्यरत पदाधिकारियों एवं वहां कामगारों से बरसात में हो रही कोयला उत्पादन की जानकारी ली। बरसात में ओपेनकास्ट माइंस कोयला उत्पादन कैसे किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 08:37 PM (IST)
महाप्रबंधक ने किया ओसीपी माइंस का निरीक्षण
महाप्रबंधक ने किया ओसीपी माइंस का निरीक्षण

बनियाडीह : बरसात में ओपेनकास्ट माइंस से हो रहे कोयला उत्पादन में परेशानी को देखते हुए सीसीएल एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस का निरीक्षण किया। बरसात में ओपेनकास्ट माइंस में कोयले का उत्पादन कैसे किया जाना है, इस बार में पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए। गिरिडीह एरिया 160 करोड़ के घाटे में चल रहा है। इस घाटे को पाटने के लिए महाप्रबंधक ने कोयले के उत्पादन के लिए मुहिम शुरू कर दी है। निरीक्षण के दौरान सीसीएल के पीओ समेत खान प्रबंधक, खान सुरक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी