शोभा की वस्तु बना बहुद्देशीय भवन

प्रखंड परिसर में निर्मित बहुद्देशीय भवन केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:00 AM (IST)
शोभा की वस्तु बना बहुद्देशीय भवन
शोभा की वस्तु बना बहुद्देशीय भवन

बेंगाबाद (गिरिडीह): प्रखंड परिसर में निर्मित बहुद्देशीय भवन केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। वर्ष 2018 में तत्कालीन सांसद रविन्द्र राय ने इस भवन का उद्घाटन करते हुए भवन का नामकरण कमलापति राम पुस्तकालय भवन किया था और इसे जल्द चालू कराने की घोषणा भी की थी। उस समय छात्रों सहित पुस्तक प्रेमियों में अच्छी अच्छी पुस्तक स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने की आस जगी थी। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन बेकार पडा हुआ है और सफेद हाथी साबित हो रहा है। पुस्तकालय का रूप देने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। हालांकि बीडीओ के आदेशानुसार भवन में बीच बीच में पुलिस के जवान ठहरने का काम करते हैं। सांसद प्रतिनिधि हेमराज साव व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने कहा कि घोषणा के अनुरूप विभाग इस भवन में पुस्तकालय खोलने का काम करे ताकि क्षेत्र के लोगों को पुस्तकालय भवन का लाभ मिल सके। पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामरतन राम ने कहा कि भवन उद्घाटन के समय डीडीसी के अलावे बीडीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर ही पुस्तकालय भवन का नामकरण करते हुए जल्द इसे चालू कराने का भी आश्वासन दिया गया था। इससे लोगों में हर्ष था, लेकिन अब तक इसका चालू नहीं होना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है।

chat bot
आपका साथी