माइकल बने बाल संसद के प्रधानमंत्री

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ: धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा के राजकीयकृत बीरेंद्र अयन उच्च विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:07 PM (IST)
माइकल बने बाल संसद के प्रधानमंत्री
माइकल बने बाल संसद के प्रधानमंत्री

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ: धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा के राजकीयकृत बीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर बाल संसद के प्रधानमंत्री को चुना। माइकल कुमार सोनी 118 मत प्राप्तकर विजयी रहे। रोशन कुमार मोदी 113 मत लाकर दूसरे व ऋतिक कुमार राय 88 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

कुल 754 मतदाताओं में 175 छात्राओं व 150 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विद्यालय के प्राचार्य बिनोद कुमार यादव ने बताया कि मतदान को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। शिक्षक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव से विद्यार्थियों में चुनावी प्रक्रिया की समझ विकसित होगी। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्यालय में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के गठन हेतु दो मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस दौरान पीठासीन अधिकारी के रूप में खुशी विश्वकर्मा व धीरज साव जबकि चुनाव कर्मी के रूप में रानी वर्मा, पूनम कुमारी, अंकिता कुमारी, अनूप कुमार यादव, शशि पासवान, आकाश राम, बिट्टू कुमार मोदी व शिवम कुमार ने भूमिका निभाई।

मौके पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य गौरीशंकर गुप्ता, लिपिक विजय कुमार राय, आदेशपाल शशिभूषण राय, प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी, अंशु कुमारी, निलेश कुमार, सचिन गौतम, रूपेश कुमार, ललन रजक सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी