मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जमुआ इकाई के स्वयं सेवकों ने बंगाल में एक दम्पती और बच्चे की हत्या का कड़ा विरोध किया और मुर्शिदाबाद के स्वयं सेवक व उनके परिवार की हुई नृशस हत्या के विरोध मैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन जमुआ चौक पर किया । कार्यक्रम की शुरुआत जमुआ पंच मंदिर से जुलूस निकालकर किया गया जिसमें संघ के लोग शामिल हुए और विरोध मार्च निकालकर ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जमुआ चौक पहुंचे । लोग इतने आक्रोशित थे कि ममता बनर्जी के जलते पुतले पर भी चप्पल जूते मार रहे थे। इस दौरान जमुआ खंड कार्यवाह बाल गोविद यादव ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:15 AM (IST)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला

जमुआ (गिरिडीह) : रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जमुआ इकाई के स्वयंसेवकों ने बंगाल में एक दंपती और बच्चे की हत्या का कड़ा विरोध किया और मुर्शिदाबाद के स्वयंसेवक व उनके परिवार की हुई नृशंस हत्या के विरोध में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन जमुआ चौक पर किया। कार्यक्रम की शुरुआत जमुआ पंचमंदिर से जुलूस निकालकर की गई जिसमें संघ के लोग शामिल हुए और विरोध मार्च निकालकर बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जमुआ चौक पहुंचे। जमुआ खंडकार्यवाह बाल गोविद यादव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्वयंसेवक सहित उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। इसे स्वयंसेवक संघ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर आरएसएस खंड प्रमुख बालगोविद यादव, विश्व हिदू परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार, सह खंड प्रमुख राजेश कुमार, पियूष कुमार, अधीर कुमार, देव पांडेय, अमरेंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार, मनोज हा•ारा, सुरेश हा•ारा, संजय हा•ारा, सूरज साव, बबलू कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, प्रयाग यादव, दिलीप कुमार, पिटू कुमार, रवि कुमार, रिकू कुमार, छोटू कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी