पुत्र मायूस, परिजन हताश, नहीं मिल रहा भोला सिंह का सुराग

सात दिनों से गायब अपने पिता जयप्रकाश उर्फ भोला सिंह की खोज में जहां पुत्र मनीष व अवनीश मायूस हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 12:30 AM (IST)
पुत्र मायूस, परिजन हताश, नहीं मिल रहा भोला सिंह का सुराग
पुत्र मायूस, परिजन हताश, नहीं मिल रहा भोला सिंह का सुराग

गिरिडीह : सात दिनों से गायब अपने पिता जयप्रकाश उर्फ भोला सिंह की खोज में जहां पुत्र मनीष व अवनीश मायूस हो रहा है। वहीं परिजन अब अपने स्तर से भी खोजबीन कर हताश हो गए हैं। इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी है। मायूस व हताश होने के बाद भी चानक में एनडीआरएफ की प्रयास के बावजूद पुत्र मनीष व अवनीश, उनके भाई महेश सिंह, दामाद, पुत्र के दोस्तों व अन्य परिजन चानक के इर्द-गिर्द किसी प्रकार की सुराग पाने को लेकर अपने स्तर से खाक छानने में लगे हैं। इतना ही नहीं पुत्र व परिजन सुबह से लेकर कई बार चानक के पास बरामदगी की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगने की जानकारी पाकर वहां कुछ देर रूकने के बाद पुन: चानक के अगल-बगल स्थित पहाड़ी, खंतों, पुलिया व जंगल की ओर निकल कर गायब जयप्रकाश सिंह की खोजबीन में जुट जाते हैं। पुत्रों के साथ-साथ उनके परिजनों व सगे संबंधियों का धैर्य भी अब टूट रहा है।

कोलकाता से बुलाई जाएगी एनडीआरएफ की विशेष टीम : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने बताया कि गायब सुरक्षा निरीक्षक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की विशेष टीम कोलकाता से बुलाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है। राज्य सरकार इस संबंध में एनडीआरएफ के आला अधिकारियों से बात करेगी। बहुत जल्द एनडीआरएफ कोलकाता की विशेष टीम यहां रेस्क्यू शुरू करेगी। वैसे जिला प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन इस मामले में अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा है।

वर्कशॉप हमला मामले में दो आरोपितों को जेल: सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस के कार्यालय व वर्कशाप पर रविवार रात को हमला कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले 31 आरोपितों में से पुलिस अब तक दो आरोपितों पप्पू मुर्मू व युगल बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दोनों को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार की थी। देर शाम दोनों को जेल भेज दिया गया था। विदित हो कि इस प्राथमिकी को दर्ज कराकर मुफस्सिल थाना से लौटने के क्रम में सीसीएल के सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक जयप्रकाश उर्फ भोला सिंह को अगवा कर लिया गया था। उनका आज तक कोई अता-पता नहीं चला है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज की है है उनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी विनोद मरांडी, चुड़का हांसदा, बिरेन्द्र बेसरा, हासिम अंसारी, झुनु बेसरा, झुपरा मुर्मू, मनोज हांसदा, माथुर दास, मोइन अंसारी, शाहीद अंसारी, प्रधान टुडू, रफीक मियां, रामेश्वर किस्कू, रीतलाल तुरी, साहिद राम बेसरा, सलीम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, सिनोद हांसदा, सीताराम हांसदा, सोना राम टुड्डू, सुखलाल मरांडी, स्वरन चौबे, तिलेश्वर मुर्मू, जमाल अंसारी, पप्पू मुर्मू, जुगल बेसरा, सहेन्द्र साव, भीम चौधरी, संतोष हजाम, मुकेश कुमार सिंह व आनंद रमानी शामिल हैं। प्राथमिकी में कहा है कि उक्त लोगों ने नाजायज मजमा बनाकर रविवार की देर रात हथियारों से लैस होकर धावा बाल दिया। प्रबंधक कार्यालय व कार्यालय परिसर में जमकर पत्थरबाजी की, जिससे कर्मियों में दहशत है। पत्थरबाजी व हमला कर वहां मौजूद वाहनों की तोडफोड़ की, जिसमें एक लाख रुपये के सरकारी वाहन को क्षति पहुंचाई तथा कर्मचारियों के निजी वाहन को तोड़कर अनुमानित साढ़े पैंतीस हजार रुपये का नुकसान पहुंचाया है। आरोपितों में से कई ऐसे लोग हैं जिनके खिलाफ कोयला तस्करी के दर्जनाधिक मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी