बाबूलाल मरांडी ने कई गांवों का किया भ्रमण

गावां (गिरिडीह) शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता सह धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 09:07 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 09:07 PM (IST)
बाबूलाल मरांडी ने कई गांवों का किया भ्रमण
बाबूलाल मरांडी ने कई गांवों का किया भ्रमण

गावां (गिरिडीह): शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता सह धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। वह सबसे पहले हरला निवासी दिलीप यादव के घर पहुंचे व उनके स्वजनों से मिलकर हालचाल जाना। दो दिन पूर्व दिलीप यादव की पत्नी की आकस्मिक मौत हो गई थी। बाबूलाल ने स्वजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। इसके बाद वह बिरने स्थित भाजपा नेता सह बिरने के निवर्तमान मुखिया राजकुमार यादव से मिलने उनके घर गए। उनके पिता की मौत पांच दिन पूर्व हो गई थी। इसके बाद वह माल्डा स्थित बरनवाल धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जहां समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। समाज के लोगों की मांग पर माल्डा स्थित नवनिर्मित बरनवाल धर्मशाला परिसर में शौचालय का निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार एक साल तक खाली खजाना बोलकर रोती रही और अचानक से 31 मार्च को दिखा रही है कि हमने इतना खर्च कर दिया। आखिर खर्च कहां हुआ है, ये तो सरकार को बताना चाहिए। इसके लिए हमने मांग भी की है कि किस मद में सरकार ने खर्च किए हैं उसका लेखा जोखा दिया जाए। कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत तय है। इस बात का अंदाजा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी लग चुका है तभी बौखलाहट में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर तृणमूल के लोग हमला कर रहे हैं। मौके पर गावां मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, बबलू साहा, बरनवाल समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल, गावां समाज के अध्यक्ष भगवान दास बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, सुजीत सावन, डब्लू बरनवाल, पवन सिंह, अंकज सिंह, मनोज यादव, उपेंद्र स्वर्णकार, अजीत शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी