अनसूचित जाति पर बढ़ रहा अत्याचार

संवाद सहयोगी, बनियाडीह (गिरिडीह) : शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को रविदास महासभा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 12:46 AM (IST)
अनसूचित जाति पर बढ़ रहा अत्याचार
अनसूचित जाति पर बढ़ रहा अत्याचार

संवाद सहयोगी, बनियाडीह (गिरिडीह) : शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को रविदास महासभा के नगर एवं प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के जिलाध्यक्ष कमल दास ने कहा कि देश को आजाद होने के 70 साल बीत जाने के बाद भी हमारे समाज का विकास नहीं हो सका । इसकी जिम्मेवार यहां 70 साल के अंदर बननेवाली सरकारे हैं। जितने भी नेता व मंत्री बने हैं सभी ने समाज को ठगने का काम किया है। भाजपा के शासनकाल में हमारे समाज की हालत और बिगड़ गई है। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। डा. मंजू कुमारी ने कहा कि अब हमारे समाज का कोई विकास नहीं करेगा। समाज का विकास करने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष प्रकाश दास ने कहा कि दलितों पर लगातार जुल्म और अत्याचार बढ़ रहा है। समाज को मिलनेवाला आरक्षण भी समाप्त करने की साजिश चल रही है। अब हमारा समाज शिक्षित हो रहा है और शिक्षित होने की जरुरत भी है। कार्यक्रम को वीणा देवी, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव दास, ठाकुर दास, चुरामन दास ललन दास आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला सह सचिव मधु दास ने किया। मौके पर त्रिभुवन दास, मोहन दास, नारायण दास, गोव‌र्द्धन दास, दिलीप दास, गनौरी दास, छोटेलाल दास, दशरथ दास, खूबलाल दास, केवल दास, महेन्द्र दास, रामचन्द्र दास, घनश्याम दास, दीपक दास, जगदीश दास सहित बड़ी संख्या में प्रखंड से आई महिलाएं शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी