देवरी में थम नहीं रहा डायरिया का कहर

देवरी प्रखंड के रानीडीह में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को पुन डायरिया से मृतक रिया कुमारी की मां रूबी देवी व उसकी आठ माह की छोटी बहन साक्षी कुमारी डायरिया की चपेट में आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:22 AM (IST)
देवरी में थम नहीं रहा डायरिया का कहर
देवरी में थम नहीं रहा डायरिया का कहर

देवरी (गिरिडीह): देवरी प्रखंड के रानीडीह में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को पुन: डायरिया से मृतक रिया कुमारी की मां रूबी देवी व उसकी आठ माह की छोटी बहन साक्षी कुमारी डायरिया की चपेट में आ गई। शुक्रवार को उक्त गांव निवासी प्रभु राणा की पत्नी लीला देवी इसकी चपेट में आ गई जिसका इलाज देवरी में किया गया। खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जारी था। बताते चलें कि बीते बुधवार देर शाम को उक्त गांव निवासी बबलू राय की पांच वर्षीय पुत्री रिया कुमारी की मौत डायरिया से हो गई थी। लोगों ने बताया कि रिया को डायरिया हुआ था जिसका इलाज देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को किया गया था। उसके बाद उसे घर लाया गया जिसकी मौत देर शाम को हो गई। बताते चलें कि इसके पूर्व भी इसी सप्ताह इसी गांव निवासी राजेश राणा के दो वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की मौत डायरिया से हो चुकी है। इस तरह दो जानें अब तक जा चुकी हैं जिससे गांव में दहशत के साथ साथ गम भी है। इससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि उक्त गांव के सचिन कुमार, सीमा देवी, हीरिया देवी, अंबिका राय, सबिता देवी, सेंटू शर्मा, कृष्ण कुमार ठाकुर, रूबी देवी, ऋषिकेश कुमार, सोनाली कुमारी, देवकी देवी, अंकुश कुमार सहित लगभग चार दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं जिनका इलाज किया जा चुका है। आज भी कई लोग डायरिया की चपेट में हैं। चिकित्सा प्रभारी के निर्देशानुसार चिकित्सक टीम रानीडीह में कैंप किए हुए है। गांव में ब्लीचिग पाउडर व ओआरएस के पाउडर का वितरण किया गया है। लोगों को कुएं का पानी नहीं पीने की सलाह दी गई है। मृतक रिया कुमारी की मौत की खबर सुनकर गुरुवार को उसके घर कांग्रेसी नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह, पंचानंद सिंह, सदानंद राय, मृत बच्ची के मामा रामदेव सिंह, चाचा अभिमन्यु राय, दादा विनय कुमार राय आदि पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। वर्जन

गुरुवार को साक्षी कुमारी व रूबी देवी का इलाज किया गया। वहीं गांव में भी कैंप कर लोगों को दवा आदि दी जा रही है। लोगों से कुएं का गंदा पानी नहीं पीने की अपील की गई है। केवल चापाकल का पानी पीने को कहा गया है। गरम खाने का भी उपयोग करने को कहा गया है। डॉ. एसके सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी, देवरी

chat bot
आपका साथी