नहीं हुआ गेहूं का आवंटन, डीलरों ने दिखा दिया वितरण

सरिया प्रखंड में इन दिनों पीडीएस अनाज की कालाबाजारी का खेल जारी है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि भ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:47 PM (IST)
नहीं हुआ गेहूं का आवंटन, डीलरों ने दिखा दिया वितरण
नहीं हुआ गेहूं का आवंटन, डीलरों ने दिखा दिया वितरण

सरिया : प्रखंड में इन दिनों पीडीएस अनाज की कालाबाजारी का खेल जारी है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि भेखलाल मंडल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की है। आवेदन में कहा है कि फरवरी माह के गेहूं का आवंटन एसएफसी गोदाम सरिया से अब तक नहीं किया गया है, जबकि प्रखंड के 22 डीलरों ने फरवरी माह का गेहूं ई-पोस मशीन के माध्यम से वितरण कर दिया है, जो जांच का विषय है। जब फरवरी माह के गेहूं का आवंटन हुआ ही नहीं तो इतना बड़ा ट्रांजेक्शन कैसे हो गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय टुडू ने कहा कि फरवरी माह का गेहूं आवंटन अब तक नहीं हुआ है। बावजूद उन्होंने ऑनलाइन पर कई डीलरों का अनाज वितरण करने की बात देखी है। यह जांच के बाद सामने आएगा कि डीलरों ने फरवरी माह के अनाज का वितरण स्टॉक के तहत किया है या फिर अनाज कहां से आया। दोषी पाए जानेवाले डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी। डीलर संघ के सचिव विनोद सिंह ने कहा कि डीलरों के पास पिछले माह का जो अनाज बच जाता है, उसे स्टॉक दिखाकर अगले माह वितरण किया जाता है। इसमें तकनीकी कारण हो सकता है। बिना उचित जांच के कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी