तड़ित चालक के बाद अब जेट पंप पर चोरों की नजर

सरिया लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के अपराधियों और अराजक तत्वों की नजर सरकारी विद्यालया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:56 PM (IST)
तड़ित चालक के बाद अब जेट पंप पर चोरों की नजर
तड़ित चालक के बाद अब जेट पंप पर चोरों की नजर

सरिया : लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के अपराधियों और अराजक तत्वों की नजर सरकारी विद्यालयों की संपत्ति पर पड़ गई है। सरिया एवं आसपास के कई विद्यालयों से पहले चोरों ने हजारों की लागत से लगे तड़ित चालक की चोरी कर ली । इससे बरसात के मौसम में मेघ गर्जन के समय बच्चे असुरक्षित रहते हैं। अब इन अराजक तत्वों की नजर विद्यालय परिसर में बच्चों को पेयजलापूर्ति को लेकर लगे जेट पंप, समरसेबल एवं चापाकल पर लगी हुई है। बताते चलें कि गत एक माह के अंदर सरिया थाना क्षेत्र के चार विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय केसवारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय न्यू अलीपुर, उमवि नावाडीह तथा उप्रावि मंद्रामो टोला में चोरी की घटना हो चुकी है। यदि विद्यालय प्रबंधन गंभीर नहीं होता है तो अन्य विद्यालयों में भी ऐसी घटना हो सकती है। अगर जल्द ही ग्रामीण, स्थानीय प्रशासन या विद्यालय प्रबंधन सक्रिय नहीं होता है तो और भी इस प्रकार की बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा दी गई कई कीमती सामग्रियों विद्यालयों में लॉकडाउन के कारण बेकार पड़ी हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर ने जारी किया है पत्र : कुछ दिन पूर्व सरिया अंचल पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया था, जिसमें कहा था कि लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हुई है, जिसमें कुछ शरारती व अराजक तत्व के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस पर नियंत्रण के लिए सरिया पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। बावजूद सरिया, बगोदर व बिरनी प्रखंड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने एवं ग्रामीण स्तर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी, ग्राम शिक्षा समिति एवं अन्य कमेटी को इसका प्रभार या जिम्मा देने का आग्रह किया था, ताकि विद्यालयों से चोरी की घटना को रोका जा सके एवं सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की जा सके।

chat bot
आपका साथी