59 लोगों ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर गए घर

गिरिडीह कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सोमवार की देर शाम को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 03:51 PM (IST)
59 लोगों ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर गए घर
59 लोगों ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर गए घर

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सोमवार की देर शाम को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संक्रमित लोगों ने सतत निगरानी एवं आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट गए।

जिदगी की जंग जीतकर स्वस्थ हुए सभी लोगों को बरहमोरिया स्थित आइसोलेशन सेंटर से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान पूर्वक एंबुलेंस से घर भेज दिया गया। कोरोना को मात देनेवालों में सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके के 42, शहरी इलाके के तीन, जमुआ प्रखंड के 13 एवं राजधनवार प्रखंड के एक व्यक्ति शामिल हैं। सतत निगरानी एवं उपचार के बाद स्वस्थ हुए लोगों को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर जीतेंद्र कुमार ने आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज होने का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। साथ ही स्वस्थ हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना के इस संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं एवं घर परिवार के साथ साथ आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की भी अपील की। यह भी कहा कि बेवजह घरों से ना निकलें।

chat bot
आपका साथी