30 लोगों की एंटीजेन किट से हुई जांच, रिपोर्ट निगेटिव

गावां बाजार कालिमण्डा के सामने रविवार को एंटीजेन कीट से कोरोना की जांच की गई। टेक्निशियन पंकज कुमार पुरी सर्तकता और सावधानी के साथ लोगों के सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच की। एंटीजेन कीट से स्वास्थ्य कर्मी समेत बाजार के लोगो ने कोरोना की जांच करवाई। इसमें से सभी लोगो का एंटीजेन किट में रिपोर्ट नेगेटिव आया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:17 AM (IST)
30 लोगों की एंटीजेन किट से हुई जांच, रिपोर्ट निगेटिव
30 लोगों की एंटीजेन किट से हुई जांच, रिपोर्ट निगेटिव

गावां : गावां बाजार काली मंडा के सामने रविवार को एंटीजेन किट से कोरोना की जांच की गई। टेक्निशियन पंकज कुमार ने पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ लोगों के सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच की। एंटीजेन किट से स्वास्थ्य कर्मी समेत बाजार के लोगों ने कोरोना की जांच कराई। इसमें से सभी लोगों की एंटीजेन किट में रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार ने बताया कि गावां बाजार में रविवार को जिन 30 व्यक्तियों की रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच की गई। उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी