हादसे में मासूम की मौत, मां-बेटी जख्मी

गावां प्रखण्ड अंतर्गत माल्डा बाजार में शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक 2 वर्षीय मासूम समेत बाइक पर सवार महिला व उसकी बेटी घायल हो गई। आनन फानन में तीनों को गावां अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। जबकि महिला व उसकी बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:45 AM (IST)
हादसे में मासूम की मौत, मां-बेटी जख्मी
हादसे में मासूम की मौत, मां-बेटी जख्मी

गावां (गिरिडीह) : गावां प्रखंड के माल्डा बाजार में शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो वर्षीय मासूम रितिक की मौत हो गई। जबकि उसकी मां पिकी देवी व चार वर्षीय बहन पूनम घायल हो गई। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में तीनों को गावां अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। महिला व उसकी बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि पथलडीहा निवासी राजो रविदास की बेटी पिंकी देवी अपने भाई की बाइक पर दो वर्षीय बेटे रितिक व चार वर्षीय बेटी पूनम के साथ जमुआ स्थित बलैडीह अपनी ससुराल जा रही थी। माल्डा बाजार में अचानक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे अनियंत्रित होकर बाइक घिसटते हुए 3-4 मीटर तक चली गई जिसमें दो वर्षीय मासूम रितिक की जान चली गई। आनन फानन में उसे गावां अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिकी देवी का बायां हाथ टूट गया है जबकि बेटी का माथा फट गया है। इधर घटना के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है। -दुर्घटना का कारण बना सड़क पर बहनेवाला गंदा पानी : गौरतलब हो कि माल्डा बाजार में सड़क पर गंदा पानी बहाया जाता है। इससे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। आखिरकार ऐसे गंदे पानी के बहने से अचानक ब्रेक लगाने से बाइक फिसल गई और यह इस मासूम की मौत का कारण बन गई। अब सवाल यह उठता है ऐसी घटना का जिम्मेदार कौन है।

chat bot
आपका साथी