पीडीएस दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ियां

सरिया (गिरिडीह) : एसडीएम पवन कुमार मंडल के आदेश के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी संदीप मधेसिया व बीडी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 05:43 PM (IST)
पीडीएस दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ियां
पीडीएस दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ियां

सरिया (गिरिडीह) : एसडीएम पवन कुमार मंडल के आदेश के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी संदीप मधेसिया व बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने शनिवार को सरिया प्रखंड की पांच जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की। पदाधिकारियों ने सबसे पहले मंदरामो पहुंचे और रुपचंद जैन की दुकान की जांच की। इसमें सबकुछ ठीकठाक मिला। उसके बाद इसी पंचायत के बासुदेव मंडल व रामदेव ¨सह की दुकानों की जांच की। लाभुकों ने बताया कि बासुदेव मंडल ने इस माह का राशन वितरण नहीं किया है। वहीं जांच में रामदेव ¨सह ने कुछ लाभुकों को चीनी नहीं देने की शिकायत मिली। इसके बाद सबलपुर पंचायत में मनोज मंडल व सरिया खुर्द के शंभुलाल मंडल की दुकानों की जांच की। पदाधिकारियों ने राशन वितरण पंजी, संधारण पंजी, स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच और लाभुकों से बात की। लाभुकों ने बताया कि निर्धारित मात्रा से दो-तीन किलो अनाज कम दिया जा रहा है। हर माह अनाज कम दिया जाता है, जबकि राशनकार्ड में पूरी मात्रा अंकित की जाती है। विरोध करने पर डीलरों द्वारा कहा जाता है कि ऊपर से ही कम अनाज आया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी