जिला के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

खोरीमहुआ, (गिरिडीह) : झावियुमो के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी विकेंद्र साहा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री र

By Edited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 05:01 PM (IST)
जिला के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

खोरीमहुआ, (गिरिडीह) : झावियुमो के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी विकेंद्र साहा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर धनवार को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजधनवार गिरिडीह जिला में खोरीमहुआ अनुमंडल के नाम से सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है। इस अनुमंडल में पांच प्रखंड एवं 140 पंचायत है। आबादी लगभग साढ़े सात लाख है, जबकि अनुमंडल क्षेत्र के तीन प्रखंड गांवा, देवरी और तिसरी बिहार सीमा से सटे हैं एवं उग्रवाद प्रभावित हैं। जनसंख्या, दूरी, क्षेत्रफल, भौगोलिक बनावट तथा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी धनवार जिला बनने की सारी अर्हता पूरी करता है। उन्होंने कहा कि अगर राजधनवार को जल्द जिला का दर्जा नहीं मिला तो वह आमरण- अनशन पर बैठेंगे।

chat bot
आपका साथी