गिरिडीह स्टेशन को ले डीआरएम गंभीर

जासं, गिरिडीह : स्थानीय प्रतिनिधियों ने पूर्व रेलवे के डीआरएम एनके सचान से मिलकर गिरिडीह स्टेशन पर य

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 01:01 AM (IST)
गिरिडीह स्टेशन को ले डीआरएम गंभीर

जासं, गिरिडीह : स्थानीय प्रतिनिधियों ने पूर्व रेलवे के डीआरएम एनके सचान से मिलकर गिरिडीह स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की। डीआरएम ने प्रतिनिधियों को बताया कि वे गिरिडीह स्टेशन को लेकर काफी गंभीर हैं। जल्द ही लोगों को परिणाम दिखेगा। डीआरएम से मिलकर लौटने के बाद डीआरयूसीसी के सदस्य सह वार्ड पार्षद बाबूल प्रसाद गुप्ता ने यह जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हावड़ा से सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जर्जर गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी बदलकर अच्छी ट्रेन उपलब्ध करवाई जाए जिसमें शौचालय की व्यवस्था हो। यहां स्टेशन का सुंदरीकरण कराया जाए। इस दौरान गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, गांडेय विधायक जय प्रकाश वर्मा, नगर पर्षद के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, लायंस क्लब के अध्यक्ष अर¨वद कुमार अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल कुमार झुनझुनवाला समेत 50 मुखिया, 30 वार्ड पार्षद द्वारा लिखित मांग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में बाबुल गुप्ता के साथ वार्ड पार्षद चंद्रदेव यादव एवं भाजपा के पूर्व महामंत्री कन्हैया ओझा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी