अंचल कार्यालय में चोरी का प्रयास

संस, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी अंचल कार्यालय के रेकड़ रूम में बुधवार को सुबह लगभग 5:30 बजे छह की संख्या

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 01:01 AM (IST)
अंचल कार्यालय में चोरी का प्रयास

संस, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी अंचल कार्यालय के रेकड़ रूम में बुधवार को सुबह लगभग 5:30 बजे छह की संख्या में युवक घुसकर वहां रखे कागजात खंगाल रहे थे। इसी क्रम में एक अनुसेवक हेमराज वर्मा वहां पहुंचकर उनसे पूछताछ की। तक युवकों ने अपना नाम व पता तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह साहब एवं बड़ा बाबू के आदेश पर जमीन संबंधित कागजात खोजने आया है। इसके बाद सभी वहां से चले गए। वे कोई भी कागजात नहीं ले जा सके। इधर अंचलाधिकारी शशिकांत ¨सकर ने कहा कि अंचल में कोई रेकड़ रूम नहीं है, लेकिन कार्यालय के छत पर बने रूम में पुराने कागजात रखा गया है। जिसकी चाभी बड़ा बाबू के पास रहता है। उनके पास से चाभी उन युवकों को कैसे मिली इसकी जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर पर कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

chat bot
आपका साथी