चावल दिवस पर बंद रहीं पीडीएस दुकानें

सरिया (गिरिडीह) : एसडीओ केके सिंह ने शनिवार को चावल दिवस केअवसर पर सरिया प्रखंड की एक दर्जन से अधिक

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:11 PM (IST)
चावल दिवस पर बंद रहीं पीडीएस दुकानें

सरिया (गिरिडीह) : एसडीओ केके सिंह ने शनिवार को चावल दिवस केअवसर पर सरिया प्रखंड की एक दर्जन से अधिक जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी पकड़ी।

एसडीओ सिंह ने बताया कि चावल दिवस के अवसर पर सभी जनवितरण प्रणाली की दुकान प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक खुली रखने का विभागीय निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद तीन-चार दुकानों को छोड़ ज्यादातर में ताला लटका नजर आया। कई जनवितरण प्रणाली की दुकान में संबंधित किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था।

बताया कि खुली दुकानों की स्टॉक और वितरण पंजी की जांच की, जिसमें कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी। जिन-जिन दुकानों में अनियमितता पायी गयी और बंद मिली, उन सभी डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। शीघ्र ही उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान एसडीओ ने निमाटांड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने किचन शेड और शौचालय नहीं होने पर विभाग से बातचीत कर शीघ्र निर्माण कराने की बात कही। शिक्षकों ने विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण कराने की भी मांग की।

chat bot
आपका साथी