डीसी ने लगायी माडल स्कूल भवन निर्माण पर रोक

गावां (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय से लगभग छह किमी. दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में बन रहे माडल विद्यालय

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:29 PM (IST)
डीसी ने लगायी माडल स्कूल भवन निर्माण पर रोक

गावां (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय से लगभग छह किमी. दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में बन रहे माडल विद्यालय भवन के निर्माण कार्य पर उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने रोक लगा दी है।

बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से काफी दूर बन रहे माडल विद्यालय भवन निर्माण का विरोध यहां के ग्रामीण कई दिन से कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण के लिए स्थल चयन में विभाग द्वारा भारी अनियमितिता बरती गई है। मुख्यालय के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक समिति बनाकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर मामले में बरती गई अनियमितता से उपायुक्त व खोरीमहुआ एसडीओ सहित सभी सक्षम पदाधिकारियों को अवगत कराया था। ग्रामीणों ने आवेदन में इस बात का जिक्र किया था कि प्रखंड मुख्यालय के समीप उक्त भवन निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में सरकारी भूमि उपलब्ध है। बावजूद प्रावधान से हटकर मुख्यालय से लगभग छह किमी दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

समिति के सदस्यों ने आरटीआइ के तहत अंचल कार्यालय गावां से स्थल चयन से संबंधित जानकारी मांगी थी। कार्यालय से उपलब्ध करायी गयी सूचना में कहा गया था कि उक्त भवन निर्माण के लिए स्थल चयन से संबंधित कोई दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद संवेदक ने उक्त विवादित स्थल पर ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। समिति के सदस्यों ने इसकी सूचना उपायुक्त को दी। उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए संवेदक को अगले आदेश तक काम बंद करने का आदेश दिया है। उपायुक्त ने बताया कि संवेदक को मामले की पूरी जाच होने तक काम बंद रखने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी