ओल्डएज होम के बुजुर्गो की ली सुध

गिरिडीह : उपविकास आयुक्त दिनेश प्रसाद की अगुआई में शनिवार की शाम जिला मुख्यालय स्थित ओल्डएज होम और ब

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 08:33 PM (IST)
ओल्डएज होम के बुजुर्गो की ली सुध

गिरिडीह : उपविकास आयुक्त दिनेश प्रसाद की अगुआई में शनिवार की शाम जिला मुख्यालय स्थित ओल्डएज होम और बस स्टैंड परिसर में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से लाभुकों में काफी खुशी देखी गई।

ओल्डएज होम में सावित्री देवी, बस स्टैंड पर शंकर दास सहित कई रिक्शा चालक को डीडीसी ने कंबल दिया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशनी करकेट्टा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे। डीडीसी प्रसाद ने बताया कि पौष माह की रात शहर भ्रमण कर कंबल वितरण की योजना बनाई गई थी। वास्तविक लाभुकों को ही कंबल दिया जा रहा है। उन्होंने देर रात तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण किया।

बता दें कि दैनिक जागरण के 18 दिसंबर के अंक में ठंड बढ़ी, कंबल की आस में गरीब शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर ने असर दिखाया और जिला से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक स्तर से कंबल वितरण का कार्य तेज हो गया।

chat bot
आपका साथी