सकुशल वापसी तक मुस्तैद रहे जवान

तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी-गावां मुख्य सड़क के बीच स्थित बैरियारतरी पहाड़ के पास बुधवार को सीआरपीएफ 7 बट

By Edited By: Publish:Wed, 10 Dec 2014 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 10 Dec 2014 07:09 PM (IST)
सकुशल वापसी तक मुस्तैद रहे जवान

तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी-गावां मुख्य सड़क के बीच स्थित बैरियारतरी पहाड़ के पास बुधवार को सीआरपीएफ 7 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट बलराम सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।

बता दें कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय मंगलवार को गावां थाना क्षेत्र के खेदुआडीह गांव के पास पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल से दो लैंडमाइंस बरामद हुई थी। इसके मद्देनजर जवानों और मतदानकर्मियों को सुरक्षित वापस ले जाने के लिए पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने काफी सतर्कता बरती।

सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के रास्ते में संदेह वाले स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कुत्ते की भी मदद ली गई। दोपहिया वाहनों से जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद थे। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। तिसरी थाना प्रभारी विनोद उरांव पूरी मुस्तैदी से जवानों और मतदानकर्मियों को बूथों से तिसरी प्रखंड मुख्यालय लाने में जुटे थे।

chat bot
आपका साथी