बाबूलाल से दोगुनी सोनू की संपत्ति

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : चौथे चरण के चुनावी समर में कूदने वाले जिले के अहम अभ्यर्थियों में शामिल झ

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:34 AM (IST)
बाबूलाल से दोगुनी सोनू की संपत्ति

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : चौथे चरण के चुनावी समर में कूदने वाले जिले के अहम अभ्यर्थियों में शामिल झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की कुल चल अचल संपत्ति 58 लाख रुपये से अधिक की है वहीं झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के पास सवा करोड़ रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति है। इस लिहाज से झामुमो प्रत्याशी की संपत्ति झाविमो प्रत्याशी मरांडी से दोगुनी है।

बाबूलाल के पास जहां नकदी, बैंक बैलेंस, वाहन, जेवरात सहित कुल 23 लाख रुपये से अधिक से चल संपत्ति है वहीं पैतृक आवास कोदइबांक और दुमका में इनके नाम से लगभग पांच एकड़ है। कोदइबांक में 3500 वर्ग फुट में बने मकान के ये छठवें भाग के स्वामी हैं।

वहीं झामुमो के सोनू के पास कुल 1 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति है। चल संपति में जहां सोनू के पास 66.31 लाख और व उनकी पत्‍‌नी के नाम 25.63 लाख रुपये है वहीं अचल संपत्ति में तीन लाख और चार लाख रुपये की संपत्ति शामिल है।

नामांकन पत्रों के साथ अभ्यर्थियों की ओर से दिये जाने वाले हलफनामे में जिले के निवर्तमान विधायकों ने अपनी संपत्ति की जो सूचना दी है, उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य हैं। वर्ष 2009 के चुनाव में नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दिए गए थे, उससे वर्तमान शपथ पत्र काफी भिन्न है।

वर्ष 2009 के हलफनामे में गांडेय प्रत्याशी सरफराज अहमद ने अपनी कुल चल अचल संपत्ति लगभग 22 लाख रुपये दर्शायी थी। वहीं इस बार उनकी संपति गत चुनाव की तुलना में कम हो गयी है। पौने सत्ताइस लाख रुपये से अधिक का आयकर विवरणी दर्शाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी के हलफनामे में पैतृक आवास और जमीन जायदाद के कालम में शून्य दर्शाया गया है। इसी तरह बगोदर के निवर्तमान विधायक विनोद सिंह की संपत्ति भी कम हुई है। बीते चुनाव में उन्होंने कोई 11.5 लाख रुपये की चल अचल संपत्ति दर्शायी थी वहीं इस बार के हलफनामे में यह घट कर दस लाख रुपये से कम हो गयी है।

वहीं जमुआ के निवर्तमान विधायक चंद्रिका महथा की संपत्ति गत चुनाव की तुलना में इस बार दोगुनी हुई है। बीते चुनाव में उनकी कुल चल अचल संपत्ति जहां 28 लाख रुपये से अधिक थी वहीं इस बार उनकी संपत्ति 63 लाख रुपये के करीब पहुंच गयी है।

डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने वर्ष 2009 के चुनाव में खुद के पास लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति दिखाई थी वहीं इस बाद उनकी संपत्ति 44 लाख रुपये से अधिक हो गयी है।

chat bot
आपका साथी