भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती रंगोली

गिरिडीह : दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में रंगोली और पूजा थाली प्र

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 04:56 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:24 PM (IST)
भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती रंगोली

गिरिडीह : दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में रंगोली और पूजा थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। प्रतिभागियों को वरिष्ठ और कनिष्ठ दो वर्गो में बांटा गया। वरिष्ठ वर्ग रंगोली में हंसराज हाउस की अर्चना कुमारी एवं सुरुचि को प्रथम, अरविंदो हाउस की आयुषी एवं साक्षी को द्वितीय जबकि पूजा कुमारी, इसिका, सोनी एवं अंजलि को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ वर्ग पूजा थाली में स्तुति प्रिया मिंज एवं प्रियंका कुमारी प्रथम, दीप्ति कुमारी एवं सौम्या कुमारी द्वितीय जबकि शालू कुमारी, सोनल कुमारी, सुभांगी एवं रागनी साव तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग पूजा थाली में स्नेह प्रिया एवं मण्डवी को प्रथम, श्रेया मृणाल एवं अंजलि कुमारी सिंह को द्वितीय जबकि श्रेया कुमारी एवं अर्चित रागिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कनिष्ठ वर्ग रंगोली में अनुपमा एवं कंचन प्रथम, आंचल कुमारी एवं रुचि कुमारी द्वितीय जबकि दीपा कुमारी, स्वीकृति अग्रवाल, मोनिका परवेज एवं सोनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य पी हाजरा ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को प्रदर्शित करती है।

उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगन और जुझारूपन से ही हम असंभव को भी संभव कर सकते हैं। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका कला शिल्पी एवं ललित कला विशेषज्ञ संदीप चौधरी और शिक्षक रोहित पाठक ने निभाई।

chat bot
आपका साथी