अलग-अलग मामले में 24 गिरफ्तार

गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत नगर और मुफस्सिल थाना

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:44 PM (IST)
अलग-अलग मामले में 24 गिरफ्तार

गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की रात को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष पेश किया। बाद में सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताया गया कि नगर थाना पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में कोलडीहा निवासी काली पटवा, धोबिया गली निवासी अशोक रजक, राजू रजक, मारपीट के मामले में नीचे भंडारीडीह निवासी मो. असलम, मो. हमीद, बक्सीडीह निवासी पिंटू अंसारी, फरार वारंटी झिंझरी मुहल्ला निवासी सीताराम यादव, कुरैशी मुहल्ला निवासी मो. राजन एवं मो. शमीम को गिरफ्तार किया।

दूसरी ओर, मुफस्सिल थाना पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने का प्रयास करने के मामले में मटुरखा निवासी मनोज दास, कैला दास, खूबलाल दास, जानकी दास, तिलक दास, मटरू दास, कोयला चोरी के मामले में खंडीहा निवासी विजय दास, भुची दास, छोटू दास, वीरू दास, बबलू दास, धनु दास, पप्पू दास, फरार वारंटी कुलदीप यादव एवं परमेश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी