तीन प्रखंड ने नहीं भेजा खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 06:08 PM (IST)
तीन प्रखंड ने नहीं भेजा खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र

गिरिडीह : गिरिडीह, जमुआ और राजधनवार प्रखंड ने वनाधिकार के तहत उपलब्ध करायी गयी राशि के व्यय से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक जिला का उपलब्ध नहीं कराया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार शर्मा ने संबंधित बीडब्ल्यूओ को दो दिन के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा में वर्ष 2014-15 में साइकिल वितरण को ले कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची पंचायत समिति से अनुमोदित कराकर एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। वहीं बताया गया कि वर्ष 2013-14 में प्राप्त छात्रवृत्ति की राशि कक्षा 7 से लेकर कालेज तक संबंधित विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा करा दी गयी है, लेकिन कई विद्यार्थियों की पासबुक प्राप्त नहीं हुई। उन विद्यार्थियों की पासबुक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेजी जा सके। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष कक्षा 1-4 तक चयनित छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की राशि एसएमसी के खाते में भेजी जाएगी, जिसका भुगतान पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में किया जाना है, जबकि कक्षा 5 से ऊपर तक के छात्र-छात्राओं का भुगतान आधार लिंक डीबीटी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा ऐसे विद्यार्थियों की सूची प्रधानाध्यापकों के माध्यम से प्रखंडों में जमा कराने का निर्देश उन्होंने दिया। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी