सौंदर्यीकरण के लिए नप को प्रस्ताव

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jul 2014 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jul 2014 08:47 PM (IST)
सौंदर्यीकरण के लिए नप को प्रस्ताव

गिरिडीह : लखनऊ से आये परामर्शी वीके शर्मा के साथ बुधवार को नप के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण से संबंधित दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना को लेकर चयनित स्थल मोतीलेदा का भी निरीक्षण किया गया। परामर्शी शर्मा ने शहरी सौंदर्यीकरण के लिए नप को अपनी ओर से कई प्रस्ताव दिये। निरीक्षण के क्रम में मानसरोबर तालाब, बस स्टैंड पार्क, कसाई मुहल्ला, विवाह भवन सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहे का अवलोकन किया गया।

उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से स्लाउटर हाउस बनाने सहित मछली कारोबारियों के लिए स्थान निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। स्वच्छता को ध्यान में रख कर शहरी सौंदर्यीकरण की परियोजना लागू करने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान नप अध्यक्ष दिनेश यादव, सहायक अभियंता कौशलेश यादव, जेई सलाही फिरोज, वार्ड पार्षद सैफ अली गुडडू, चंद्रदेव यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी