पुल-पुलिया के पास से बालू उठाव पर रोक

By Edited By: Publish:Wed, 09 Jul 2014 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jul 2014 01:22 AM (IST)
पुल-पुलिया के पास से बालू उठाव पर रोक

जासं, गिरिडीह : पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इसके आसपास बालू के उठाव पर रोक लगा दी है।

इस बाबत उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा के निर्देश पर गिरिडीह अनुमंडल पदाधिकारी जुल्फिकार अली ने पूरे गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों में पुल-पुलिया के दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी तक बालू उठाव पर रोक लगाने का आदेश निर्गत किया है। ऐसा पुल पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की आशका को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इस बाबत प्रशासन की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि गत दिनो ऐसी खबरें मिली थी कि बालू उठाव के कारण कई पुल-पुलिया जमींदोज हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एसडीओ ने धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुमंडल क्षेत्र में पड़नेवाले वैसे पुल-पुलिया, जहां बालू उपलब्ध है, की दोनों ओर नदी क्षेत्र में 500 मीटर दूरी तक निषेधाज्ञा जारी किया गया है।

साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से अुनपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी