20 तक प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं प्रतिवेदन

By Edited By: Publish:Wed, 05 Mar 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 05 Mar 2014 01:01 AM (IST)
20 तक प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं प्रतिवेदन

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : साक्षर भारत मिशन के तहत 9 मार्च को नव साक्षरों की मूल्यांकन सह जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ कई निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला साक्षरता समिति के सचिव महमूद आलम ने सभी को मूल्यांकन सह जांच परीक्षा सही से संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही लोक शिक्षा केंद्रों की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने पारिवारिक सर्वेक्षण डाटा का वार्ड सदस्यों और चेयर पर्सन से 12 मार्च तक अनुमोदित कराकर अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही जहां प्रेरक प्रोफाइल की आनलाइन इंट्री नहीं हुई है, वहां 12 मार्च तक इस कार्य को पूर्ण कर लेने की हिदायत डीएसई ने दी।

इधर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि मूल्यांकन सह जांच परीक्षा नौ प्रखंडों में होगी, जिसमें चार हजार नव साक्षर भाग लेंगे। बताया कि गिरिडीह प्रखंड में 500, जमुआ में 600, बगोदर में 600, बेंगाबाद में 400, गांडेय में 450, पीरटांड़ में 300, तिसरी में 350, धनवार 400 तथा देवरी प्रखंड में 400 नव साक्षर परीक्षा देंगे। परीक्षा के बाद बीआरसी में कापी की जांच कर 20 मार्च तक प्रतिवेदन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला समन्वयक सुनीता कुमारी, लेखापाल गोविंद वर्मा समेत विभिन्न प्रखंडों के बीपीएम नंदलाल पांडेय, बालेश्वर यादव, नियोति टुडू, सीताराम रविदास, अर्चना कुमारी, शबनम आरा, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी