वाहन चालकों की मनमानी, राहगीरों की परेशानी

By Edited By: Publish:Thu, 27 Feb 2014 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2014 01:24 AM (IST)
वाहन चालकों की मनमानी, राहगीरों की परेशानी

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : शहर में सड़क किनारे सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों को खड़ा किए जाने पर रोक नहीं लग सकी है। संबंधित विभाग एक बार फिर इस ओर से उदासीन हो गया है, जिससे चालक बेखौफ हो जहां-तहां, जैसे-तैसे वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। इससे जहां शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, वहीं दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।

शहर के प्राय: सभी मार्गो में सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिसमें दो पहिया वाहनों की संख्या अधिक होती है। सड़कों पर जहां-तहां वाहनों को खड़ा किए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम की भी स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में भी वाहनों को जैसे-तैसे खड़ा कर दिया जाता है। बता दें कि गत सप्ताह परिवहन विभाग ने समाहरणालय परिसर सहित कोर्ट रोड में वाहन जांच अभियान चलाया था, जिसमें कई वाहनों से फाइन वसूला गया था। उस समय डीटीओ सदात अनवर ने समाहरणालय परिसर सहित रोड पर वाहन खड़ा नहीं करने की हिदायत दी थी। बावजूद उक्त अभियान का कोई असर नहीं देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी