प्रवासियों के लिए बना 104 क्वारंटाइन सेंटर

डुमरी (गिरिडीह) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्थानीय प्रशासन ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 07:29 PM (IST)
प्रवासियों के लिए बना 104 क्वारंटाइन सेंटर
प्रवासियों के लिए बना 104 क्वारंटाइन सेंटर

डुमरी (गिरिडीह): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्थानीय प्रशासन ने उपायुक्त के आदेश पर विभिन्न राज्यों से आनेवाले प्रवासियों के लिए पंचायत स्तर पर 104 क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। सेंटर के लिए पंचायतों में स्थित पंचायत भवन, विभिन्न श्रेणी के सरकारी स्कूल व सामुदायिक भवन को चयनित किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में रहनेवाले प्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारियों को दी गई है। पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंताओं को रखा गया है। प्रवासी मजदूर भोजन की व्यवस्था स्वयं करेंगे। नोडल पदाधिकारी के रूप में बीएओ प्रतापदेव नाग को प्रतिनियुक्त किया गया है। चेगड़ो में चार, कल्हाबार में तीन, असुरबांध में दो, लक्ष्मणटुंडा में एक, नागाबाद में तीन, खुद्दीसार में चार, बालूटुंडा में चार, बलथरिया में तीन, रांगामाटी में तीन, डुमरचुटियो में तीन, भरखर में चार, अमरा में तीन, चीनो में एक, मधगोपाली में तीन, परसाबेड़ा में तीन, जरीडीह में तीन, चैनपुर में चार, डुमरी में तीन, टेंगराखुर्द में चार, पोरैया में चार, जामतारा में दो, शंकरडीह में चार, ठाकुरचक में तीन, इसरी बाजार में दो, जीतकुंडी में पांच, बड़कीबेरगी में दो, लोहेडीह में तीन, रोशनाटुंडा में चार, ससारखो में दो, नगरी में तीन, अतकी में तीन, छछंदो में दो, खैराटुंडा में दो, बेहरासुईयाडीह में दो एवं कुलगो में तीन क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी