सभी पशुओं का होगा टीकाकरण एवं टैगिग

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:15 AM (IST)
सभी पशुओं का होगा टीकाकरण एवं टैगिग
सभी पशुओं का होगा टीकाकरण एवं टैगिग

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर(गढ़वा): राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग एवं ब्रूसेलोसिस रोग के नियंत्रण तथा उन्मूलन हेतु प्रखंड के सभी पशुओं का टीकाकरण एवं टैगिग का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. रामशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सभी जानवरों में यूनिक नंबर का टैग से टैंगिग करने तथा खुरहा चपका एवं ब्रूसेलोसिस टीकाकरण का कार्य सम्पादन हेतु दो-दो वैक्सीनेटर को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी पशुओं (गाय, बैल, भैंस, बकरी, भेड़ी तथा सुकरो) को एक यूनिक नंबर द्वारा कानों में टैंगिग किया जाना है। भविष्य में टैग नंबर ही पशुओं का पहचान होगा तथा जिन पशुओं में टैग नंबर रहेगा उन्हीं पशुओं को सरकारी लाभ मिलेगा। डा. रामशंकर प्रसाद ने प्रखंड अंतर्गत सभी पशुपालकों से निवेदन किया है कि वे अपने सभी पशुओं में टैंगिग जरूर कराएं। ताकि भविष्य में सरकारी लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सभी व्यकियों का आधार नंबर बना है उसी प्रकार पशुओं का भी यूनिक नंबर मिलेगा। जिससे प्रत्येक पशु का नंबर से ही पहचान बन सके।

chat bot
आपका साथी