वॉलीबाल में सीआरपीएफ की टीम बनी विजेता

बड़गड़ :- बड़गड़ बाजार स्थित रामलीला मैदान में रॉयल क्लब बड़गड़ द्वारा आयोजित क्षेत्रिय वॉलीबाल टुर्नामेंट का फाईनल मैंच सीआरपीएफ 172 बटालियन बड़गड़ व रॉयल वॉलीबाल टीम बड़गड़ के बीच खेला गया । जिसमें रोमांचक मुकाबले में सीआरपीएफ की टीम ने रॉयल वॉलीबाल टीम को 2-0 सेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया । टुर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट एस एन मिश्रा उपस्थित थे ।इस अवसर पर लोगों को संबोधीत करते हुये कमांडेंट ने कहा की खेल से शारीरिक व मांसीक विकास होता है ।खेल एक हि सिक्के के दो पहलु हैं ।हार से हि हमें आगे बढ़ाने की सिख मिलती है ।टुर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया था ।जिसमें छत्तीसगढ़ कि टीमें भी शामिल थीं ।कार्यक्रम के अंत में विजेता व उप विजेता टीम को क्रमश: बड़ा छोटा ट्रॉफी । विजेता टीम को सात हजार रुपये नगद राशि, उप विजेता को पॉच हजार रुपये राशि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:01 PM (IST)
वॉलीबाल में सीआरपीएफ की टीम बनी विजेता
वॉलीबाल में सीआरपीएफ की टीम बनी विजेता

बड़गड़: स्थानीय रामलीला मैदान में रॉयल क्लब बड़गड़ द्वारा आयोजित क्षेत्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीआरपीएफ 172 बटालियन बड़गड़ व रॉयल वॉलीबाल टीम बड़गड़ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सीआरपीएफ की टीम ने रॉयल वॉलीबाल टीम को 2-0 सेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट एस एन मिश्रा उपस्थित थे। कमांडेंट ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में सोलह टीमों ने भाग लिया था। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीमे भी शामिल थी। कार्यक्रम के अंत में विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी पुरस्कार स्वरूप दिया गया। विजेता टीम को सात हजार तथा उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। साथ ही सभी खिलाडियों को ड्रेस एसएन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट डीभी यादव, बीडीओ विपिन कुमार भारती, मुखिया बालदेव टोप्पो, दीनानाथ सोनी, मनोज गुप्ता, राजन प्रसाद, अरुण भगत सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में राहुल कुमार गुप्ता, अतुल कुमार, रिशु सोनी, प्रकाश सोनी, रंजन सोनी आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। मैच में रेफरी की भूमिका भूतपूर्व सैनिक सुर्यदेव बाखला ने निभाया।

chat bot
आपका साथी