मोखापी को पराजित कर मुरमा की टीम बनी चैंपियन

कांडी: कांडी प्रखंड के लमारी कला गांव स्थित नवताला खेल के मैदान में शिवांचल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुरमा व मोखापी के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ कांग्रेसी नेता अजय कुमार दुबे द्वारा बै¨टग कर किया गया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोखापी की टीम 15 ओवर में ही 130 रन पर ढेर हो गई. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए मुरमा की टीम 13 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. मुरमा टीम के धुरंधर बल्लेबाज उत्तम कुमार ने 26 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब मिला. वहीं पूरी सिरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोखापी टीम के बल्लेबाज रुपेश कुमार को मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से नवाजा गया. अजय कुमार दुबे ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया.मौके पर दिलीप पांडेय,सुधीर ¨सह,राम पवन साहु, राहुल पांडेय,विक्की ¨सह,राहुल ¨सह सहित कई लोग मौजूद थे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:04 PM (IST)
मोखापी को पराजित कर मुरमा की टीम बनी चैंपियन
मोखापी को पराजित कर मुरमा की टीम बनी चैंपियन

कांडी: प्रखंड के लमारीकला गांव स्थित नवताला खेल के मैदान में शिवांचल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुरमा व मोखापी के बीच रविवार को खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन कांग्रेसी नेता अजय कुमार दुबे ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोखापी  की टीम 15 वें ओवर में ही 130 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए मुरमा की टीम 13वें ओवर में ही जीत के लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर ली। मुरमा टीम की ओर से उत्तम कुमार ने 26 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए। उन्हें फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं पूरी सिरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोखापी टीम के बल्लेबाज रुपेश कुमार को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। अजय कुमार दुबे ने विजेता व उपविजेता  टीम के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर दिलीप पांडेय, सुधीर ¨सह, राम पवन साहु, राहुल पांडेय, विक्की ¨सह, राहुल ¨सह सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी