धार्मिक स्थल कर विवाद सुलझाने में प्रशासन को नहीं मिली सफलता

संवाद सूत्र रमना (गढ़वा) बगौन्धा हनुमान मंदिर स्थित अ‌र्ध्य स्थल एवं छठ घाट को नवनिर्मित थाना भवन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:50 PM (IST)
धार्मिक स्थल कर विवाद सुलझाने में प्रशासन को नहीं मिली सफलता
धार्मिक स्थल कर विवाद सुलझाने में प्रशासन को नहीं मिली सफलता

संवाद सूत्र, रमना (गढ़वा): बगौन्धा हनुमान मंदिर स्थित अ‌र्ध्य स्थल एवं छठ घाट को नवनिर्मित थाना भवन के अहाते के अंदर किये जाने के बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए गुरुवार को श्री बंशीधर नगर के एसडीओ जयव‌र्द्धन कुमार और एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठ की। इस दौरान प्रशासन की ओर से पंचायत भवन के पीछे छठ घाटऔर अ‌र्ध्यस्थल बनवाने के साथ ही उक्त स्थल को विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे पूजा समिति ने अस्वीकार कर दिया। पूजा समिति की ओर से कहा गया कि उन्हें अ‌र्ध्यस्थल और छठ घाट को थाना के अहाते से बाहर करने के अलावे कोई दूसरी शर्त मंजूर नहीं है। इसके बाद एसडीओ और एसडीपीओ ने विवादित स्थल का मुआयना कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि थाना भवन शिलान्यास के समय ही तत्कालीन एसपी ने अ‌र्ध्य स्थल और छठ घाट को छोड़कर ही अहाता बनाने का आश्वासन दिया था। बावजूद संवेदक और स्थानीय पुलिस की ओर से उक्त स्थल को अहाते के अंदर कर दिया गया। बताते चले कि स्थानीय ग्रामीणों ने पिछले दिनों विधायक भानु प्रताप शाही से मुलाकात कर लोक आस्था वाले उक्त स्थल को थाना के चारदीवारी से बाहर कराने की मांग की थी। इसके बाद विधायक ने पूरे मामले से डीसी को अवगत कराते हुए समस्या का हल निकालने को कहा था। इधर डीसी के निर्देश के आलोक में दूसरी बार वार्ता के लिए पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने ग्रामीणों को विश्वास में लेने का प्रयास किया। लेकिन वार्ता किसी नतीजे पर नही पहुंच सका। हालांकि एसडीओ ने समस्या का जल्द हल निकल जाने की उम्मीद जताई है। इस मौके पर बीडीओ हुलास महतो,थानेदार रणविजय सिंह,सुदर्शन बियार,वीरेंद्र प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी