बेमौसम बरसात से फसलों को पहुंची भारी नुकसान

प्रखंड के कई गांवों में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। गरज के साथ रुक-रुककर बेमौसम बारिश से अरहर सरसो प्याज चना गेहूं सहित दूसरी फसल भी प्रभावित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 06:13 PM (IST)
बेमौसम बरसात से फसलों को पहुंची भारी नुकसान
बेमौसम बरसात से फसलों को पहुंची भारी नुकसान

संवाद सूत्र, मझिआंव: प्रखंड के कई गांवों में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। गरज के साथ रुक-रुककर बेमौसम बारिश से अरहर, सरसों, प्याज, चना, गेहूं सहित दूसरी फसल भी प्रभावित हुई है। साथ ही हवा के साथ ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है। बारिश के कारण बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है। मजदूर, मजदूरी करने घर से नहीं निकले। वहीं अधिकांश लोग घर में दुबके रहे। किसान विनय सिंह, संजन सिंह, शिव सिंह, लक्ष्मण सिंह, परीखा विश्वकर्मा, विनोद यादव, सूर्यदेव माली, श्यामलाल चंद्रवंशी, जनार्दन राम, सुदामा चौधरी आदि ने बताया कि इस वर्ष बेमौसम बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने सरकार से फसलों की हुई नुकसान की भरपाई के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी