जनता दरबार मे डीसी से लगाई नौकरी की गुहार

संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने काय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:39 PM (IST)
जनता दरबार मे डीसी से लगाई नौकरी की गुहार
जनता दरबार मे डीसी से लगाई नौकरी की गुहार

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। लोगों के आवेदन पर उपायुक्त ने समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। जनता दरबार में मझिआंव निवासी सीमा देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर अपने पुत्र को निलंबनमुक्त करने का आग्रह किया है। महिला का कहना है कि मेरा पुत्र प्रखंड कार्यालय मझिआंव में अनुसेवक के पद पर कार्यरत है। मैं हृदय रोगी हूं और घर के सारे कार्यों की जिम्मेदारी मेरे पुत्र पर ही है। इलाज हेतु पटना जाने के क्रम में दूरभाष के माध्यम से निलंबन की सूचना प्राप्त हुई। निलंबन अवधि तक उसका मुख्यालय प्रखंड कार्यालय खरौंधी किया गया है जो घर से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर स्थित है। वहीं मधेया निवासी मुकेश कुमार चौबे ने उपायुक्त को दिए आवेदन में लिखा है कि वह वर्ष 2012 केंद्रीय विद्यालय गढ़वा में गार्ड की नौकरी करते आया है। वर्ष 2019 में उसे राणा सिक्योरिटी के द्वारा गार्ड की नौकरी से हटा दिया गया। उसके बाद केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अनुरोध के बावजूद भी मुझे पुन: गार्ड की नौकरी पर नहीं रखा गया। ऐसे में राणा सिक्योरिटी से पुन: अनुरोध करने के बाद उनके द्वारा ही मुझे रांची में बिल्डिग निर्माण के कार्य में मुंशी के पद पर कार्य दिया गया। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि जुलाई, 2020 में मेरी पत्नी का निधन हो जाने के कारण मुझे नौकरी छोड़कर वापस आना पड़ा, मेरे दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखरेख व परवरिश के लिए मेरे पास अब कोई अन्य साधन नहीं है ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से केंद्रीय विद्यालय में गार्ड की नौकरी के लिए गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी