निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 लोगों की जांच

संवाद सूत्र, बड़गढ़ : प्रखण्ड के परसवार पंचायत के बोडरी गांव स्थित जमा दो उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा मेगा स्वास्थ्य कैंप सह जनता दरबार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रंका एसडीएम संजय पाण्डेय व भाजपा नेता मनोज ¨सह मुख्य रुप से उपस्थित थे । जनता दरबार में विभिन्न पेंशन योजना के तहत 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 06:25 PM (IST)
निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 लोगों की जांच
निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 लोगों की जांच

बड़गढ़ : प्रखंड की परसवार पंचायत के बोडरी गांव स्थित जमा दो उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा मेगा स्वास्थ्य कैंप सह जनता दरबार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रंका एसडीएम संजय पाण्डेय व भाजपा नेता मनोज ¨सह मुख्य रुप से उपस्थित थे । जनता दरबार में विभिन्न पेंशन योजना के तहत 189 लाभुकों का ऑन स्पॉट स्वीकृति प्रदान की गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 212 लोगों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया । इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत 30 लाभुकों को गैस सलेंडर चूल्हा सेट, अन्नपूर्णा योजना के 21 नये लोगों का नाम जोडा़ गया । वहीं तीन भूमिहीनों के बीच पट्टा प्रदान किया गया । शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पदाधिकारियों को सौप कर उसके निदान की मांग कि गई । इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुये रंका एसडीएम संजय पाण्डेय ने कहा कि शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की जन्मस्थली रही बड़गढ़ प्रखंड ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थान है । जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उदेश्य यही है की सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोग अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में होगा । मेगा स्वासथ्य शिविर में 500 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निश्शुल्क दवा वितरित की गई । मरीजों का स्वास्थ्य जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय किशोर रजक, डा. अशोक कुमार, डा. माहेरू यामनी , डा. रामाशीष चौधरी , डा. विशेश्वर, डा. जयभारत जरेडा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया ।इस मौके पर बीडीओ बिपिन कुमार भारती , भंडरिया बीडीओ दिलीप मुंडारी , जिप सदस्य रमेश सोनी , प्रमुख जुली तिर्की , सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी मुखिया बालदेव टोप्पो , तरशीला बाखला , ललिता बाखला , प्रभा कुजुर आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी