सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिलेगी जमीन

- आत्मसमर्पण किए 6 अन्य नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सुविधाए प्रदान करने का प्रस्ताव - डीसी हर्ष मंगला ने पदाधिकारियों के साथ की पुनर्वास समिति की बैठक फोटो- जीएआरपी- 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 05:32 PM (IST)
सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिलेगी जमीन
सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिलेगी जमीन

गढ़वा : जिला पुनर्वास समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में हुई। जिसमें उपायुक्त हर्ष मंगला ने पदाधिकारियों के साथ राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ देने पर विचार विमर्श किया गया। पूर्व में सरेंडर कर चुके चार नक्सलियों को इस नीति के तहत सदर प्रखंड के नारायणपुर गांव में 4-4 डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया गया। साथ ही इन्हें पीएम आवास आवास, बच्चों की पढ़ाई समेत नियमानुसार अन्य सुविधाएं देने की बात कही गई। जिन पूर्व नक्सलियों को उक्त सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उनमें मुन्ना कोरवा, मंगरू कोरवा, टेहरी, भंडरिया, भानू ¨सह खरवार, पाल्हे, चिनियां आदि के नाम शामिल हैं। जबकि हाल के दिनों में आत्मसमर्पण करने वाले छह नक्सली अक्षय कोरवा, राजू कोरवा, चान्हो, छत्तीसगढ़, नितांत ¨सह खरवार, खूंटी रमकंडा, बरसाय जी, चंदवा लातेहार, अक्षय कुमार मेहता, नगरी औरंगाबाद, महेंद्र ¨सह खरवार, शाहपुर, पलामू आदि को पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा, वीरेंद्र ¨कडो, अंचलाधिकारी बैजनाथ कामती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी