विकास की राजनीति में विश्वास करता हूं : विधायक

प्रखंड मुख्यालय के लोलकी गांव स्थित महुलनिया टोला में बासठ लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल व घघरी पंचायत के चैनपुर गांव के दुधवा नदी पर बावन लाख रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश व झारखंड को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही, •ापि सदस्य नंदगोपाल यादव, कटहर मुखिया कलावती देवी तथा घघरी मुखिया विनोद राम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 05:32 PM (IST)
विकास की राजनीति में विश्वास करता हूं : विधायक
विकास की राजनीति में विश्वास करता हूं : विधायक

सगमा: प्रखंड मुख्यालय के लोलकी गांव स्थित महुलनिया टोला में बासठ लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल व घघरी पंचायत के चैनपुर गांव के दुधवा नदी पर बावन लाख रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश व झारखंड को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही, जिप सदस्य नंदगोपाल यादव, कटहर मुखिया कलावती देवी तथा घघरी मुखिया विनोद राम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर बुधवार को किया। इस मौके पर भानु प्रताप शाही ने कहा कि मैं किसी जात पात की राजनीति नहीं जमात और विकास की राजनीति करता हूं। इसलिए हमारे सिर पर किसी बड़े राज नेता का हाथ नहीं है। अगर किसी का हाथ है तो वह सगमा प्रखंड सहित पूरे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब, पिछड़े व दलितों का हाथ है। इनके सहारे ही राजनीति में हूं। और विकास का काम कर रहा हूं। उन्होंने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव पर निशाना साधते हुए कहा कि महलों में रहने वाले लोग गांव कस्बे में रहने वाले गरीब गुरबों का हाल क्या जानेंगे। मैं गरीबी से जूझकर आया हूं इसलिए मैं गरीबी का हाल जानता हूं। इन्होंने पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने जनरेटर चलाकर धुरकी में बिजली का उद्घाटन किया था। लेकिन मैंने पावर हाउस बनवाकर विधिवत उद्घाटन किया है। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव व संचालन लक्ष्मण राम ने किया। इस मौके पर भगत दयानंद यादव, बीडीओ देवानंद राम, मुखिया कलावती देवी, राकेश चौबे, राजेश बैठा, धर्मेन्द्र यादव, रविरंजन यादव, परशु यादव, श्याम देव यादव, बबलू ठाकुर, हनुमत यादव, तेजू कोरवा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी