एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ निकला मशाल जुलूस

फोटो-29- मशाल जुलूस में शामिल लोग: नगर उंटारी:- एसटी-एससी संशोधन एक्ट के खिलाफ जेल भरो आंदोलन के पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम स्वर्ण-पिछड़ा एकता मंच के तत्वावधान में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस गोसांइबाग स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम से चलकर चेचरिया, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़ होते हुए बजरंगबली मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। इसमें शामिल लोग सर्वोच्च न्यायालय का अपमान नहीं सहेगा ¨हदुस्तान, एससी-एस टी एक्ट संशोधन कानून वापस लो-वापस लो, केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगा-नहीं चलेगा आदि गगनभेदी नारा लगा रहे थे। इसमें श्रीकांत मिश्रा, राम ऋंगार चौबे, विनय पांडेय, मुकेश कुमार शुक्ल, धर्मेंद्र प्रताप देव, संतोष पांडेय, विमलेश पांडेय, मंटू पांडेय, रामानंद पांडेय, शैलेश चौबे, सोनू ¨सह, राणा प्रताप देव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:35 PM (IST)
एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ निकला मशाल जुलूस
एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ निकला मशाल जुलूस

नगर उंटारी: एसटी-एससी में किए गए संशोधन के खिलाफ जेल भरो आंदोलन की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम स्वर्ण-पिछड़ा एकता मंच के तत्वावधान में नगर उंटारी बाजार में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस गोसांइबाग स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम से चलकर चेचरिया, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़ होते हुए बजरंगबली मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। इसमें शामिल लोग सर्वोच्च न्यायालय का अपमान नहीं सहेगा ¨हदुस्तान, एससी-एसटी एक्ट संशोधन कानून वापस लो-वापस लो, केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगा-नहीं चलेगा आदि गगनभेदी नारा लगा रहे थे। इसमें श्रीकांत मिश्रा, राम ऋंगार चौबे, विनय पांडेय, मुकेश कुमार शुक्ल, धर्मेंद्र प्रताप देव, संतोष पांडेय, विमलेश पांडेय, मंटू पांडेय, रामानंद पांडेय, शैलेश चौबे, सोनू ¨सह, राणा प्रताप देव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।  मंच ने एक्ट के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत 23 सितंबर को जेल भरो अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी