फुटपाथ दुकानदारों का हो रहा है निश्शुल्क निबंधन

नगर उंटारी: नगर पंचायत कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ दुकानदारों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 05:09 PM (IST)
फुटपाथ दुकानदारों का हो रहा है निश्शुल्क निबंधन
फुटपाथ दुकानदारों का हो रहा है निश्शुल्क निबंधन

नगर उंटारी: नगर पंचायत कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ दुकानदारों की पहचान व निश्शुल्क निबंधन शिविर लगाकर किया जा रहा है। नगर मिशन प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के निबंधन के लिए तीन दिवसीय शिविर दो स्थान पर लगाया गया है। पहला शिविर नगर पंचायत कार्यालय में और दूसरा वार्ड पार्षद नीरज कुमार के अनुरोध पर दुकानदारों की सुविधा को देखते हुए सब्जी बाजार के प्रांगण में लगाया गया है। मंगलवार से गुरुवार तक दुकानदारों का निश्शुल्क निबंधन किया जाएगा। निबंधन के लिए दुकानदार को एक पहचान पत्र व दो फोटो लाना है। निबंध का मुख्य उद्देश्य टाउन वें¨डग कमेटी के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का निर्माण व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन परियोजना के तहत भविष्य में संभावित सहयोग, पुनस्र्थापन आदि का रूप रेखा तैयार करना है। प्रबंधक ने बताया कि सरकार की सोच है कि सड़क किनारे व असुरक्षित माहौल में धूप बारिश के बीच खुले में दुकान लगाने वालों को व्यवस्थित और सुरक्षित बाजार परिसर उपलब्ध कराई जाए। बाजार परिसर में इन्हें बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, बिजली, पानी, पार्किंग आदि की परिकल्पना की गई है। शिविर में वार्ड पार्षद नीरज कुमार, नगर पंचायत कर्मी निरंजन कुमार, राकेश कुमार, शौकत खान सहित काफी संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी