तीन दिन में 80 फीसद लक्ष्य पूरा करने का दिया टास्क

खरौंधी: उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने सोमवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सेवक, रो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:21 PM (IST)
तीन दिन में 80 फीसद लक्ष्य पूरा करने का दिया टास्क
तीन दिन में 80 फीसद लक्ष्य पूरा करने का दिया टास्क

खरौंधी: उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने सोमवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक के साथ प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा योजना की समीक्षा की। इस दौरान उपविकास आयुक्त ने प्रत्येक पंचायत के रोजगार सेवक तथा स्वयं सेवक से बारी-बारी से प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ली।  पंचायतकर्मी एवं स्वयंसेवक को आगामी 10 मई तक वित्तीय वर्ष 2017-18 के 75 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं  चालू  वित्तीय वर्ष 2018-19 को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत लक्ष्य को हर हाल में करने की बात कही।  उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ को निर्देश दिया कि जो लाभुक खाता में पैसा लेकर प्रधानमंत्री आवास का कार्य शुरू नहीं किये हैं उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें। जो लाभुक आवास पूर्ण कर दिया है उनके खाते में तुरंत राशि भेजें। डीडीसी ने पंचायत कर्मी को अपने-अपने पंचायत में रहने की हिदायत दी। इन्होंने कहा कि अगर पंचायत में नहीं रहने की शिकायत मिली तो संबंधित लोगों के कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सभी प्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करने को कहा। प्रमुख घर्मराज पासवान तथा सांसद प्रतिनिधि ने 2016 में तेज बारिश से टूटे बांध तथा तालाब मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने टूटे बांध तथा तालाब का कराने का आश्वासन दिया। बैठक में खरौंधी पंचायत के मुखिया उपेन्द्र भारती, कूपा मुखिया बैजू गुप्ता, अरंगी मुखिया शिव कुमार यादव, सिसरी मुखिया महेंद्र साह सहित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व स्वयं सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी